हम सबको मिल जुलकर इस भ्रष्टाचार को समाप्त करने की आवश्यकता है
भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करना, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। जीवन के हर क्षेत्र में सत्यनिष्ठा का संदेश फैलाने के लिए हम सभी को एक साथ आने की आवश्यकता है । इसके साथ ही बैंक ने सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करने एवं संगठनों के विभिन्न अधिकारियों को शासन में व्यवस्थित सुधार लाने के लिए सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्पादित करने और समीक्षा करने की भी सलाह दी । इसके अलावा बैंक द्वारा अपने प्रबंधन में ट्रांसपेरेंसी और भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ बैंक के क़ानून एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए बनाई गयी नीति के प्रति आम आदमी विशेष रूप से युवाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने की भी बात बताई ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के उपलक्ष में आज दिनांक 04 अक्तूबर 2022 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शिमला द्वारा मॉल रोड, शिमला में सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं रक्तदान शिविर- रेड क्रॉस संस्था का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आदित्य नेगी, DC शिमला द्वारा किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शिमला से क्षेत्र प्रमुख, श्री राज कुमार, केंद्रीय विद्यालय, जाखु शिमला से श्री मोहित गुप्ता, प्रधानाचार्य महोदय, समस्त स्टाफ़ सदस्य और 150 विद्यार्थीगण इस मौक़े पर उपस्थित रहें।
इस मौक़े पर उपस्थित हमारे मुख्य अतिथि आदित्य नेगी, DC शिमला द्वारा मंच से समस्त उपस्थित सदस्यों को “ भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत “ के संदेश के माध्यम से यह बात स्पष्ट कही है कि हम सबको मिल जुलकर इस भ्रष्टाचार को समाप्त करने की आवश्यकता है. अपने संबोधन के तुरंत बाद मुख्य अतिथि और उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा लेने के बाद फ़्लैग ऑफ़ कर रैली का आरंभ किया ।


