10+1 कक्षा में प्रवेश तिथि बढ़ाने के निर्णय पर पुनर्विचार करे शिक्षा निदेशालय :- विद्यालय प्रवक्ता संघ सिरमौर

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ सिरमौर ने शिक्षा निदेशालय से 10+1 कक्षा में नियमित प्रवेश हेतु तिथि को 21 दिसंबर तक बढ़ाए जाने के निर्देश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेशक सभी विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं का लाभ मिलना चाहिए परंतु बोर्ड द्वारा 10+1 कक्षा में पंजीकरण हेतु आखिरी तारीख 16 दिसंबर थी तथा अधिकतर विद्यालयों ने मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्रों की मांग भी शिक्षा बोर्ड को भेज दी है इसके अतिरिक्त शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र लगभग समाप्ति की ओर है ऐसी परिस्थितियों में प्रवेश की तिथि को बढ़ाया जाना शायद ही तर्क संगत हो इसके अतिरिक्त इस प्रकार से बार बार प्रवेश तिथियों को बढ़ाए जाने के निर्णयों का भविष्य में शायद ही कोई सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।अतः विद्यालय प्रवक्ता संघ निदेशक उच्च शिक्षा से प्रवेश हेतु बधाई गई तिथियों पर पुनर्विचार का निवेदन करता है।




