विशेष

तो फिर शिक्षकों की नियमित भर्ती क्यों नहीं?

मामराज पुंडीर की कलम से..

हिमाचल के स्कूलों में पीरियड के आधार पर होंगी गेस्ट टीचर्स ( Guest Teachers) की नियुक्ति होगी। प्राइमरी स्कूलों में गेस्ट टीचर को 200 रुपए प्रति पीरियड, अप्पर प्राइमरी में 250 रुपए, हायर स्कूलों में 400 रुपए और सेकेंडरी स्कूलों में 550 रुपए प्रति पीरियड के हिसाब से टीचर को पैसे दिए जाएंगे। अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उदाहरण के तौर पर अगर एक मिडल स्कूल के अध्यापक जो विज्ञान और गणित पढ़ाते हैं उनके 6 पीरियड बनते है। यानि एक दिन के 250 रुपये के हिसाब से 1500*25(दिन)=37500 जो एक रेगुलर अध्यापक जो कांटेक्ट पर लगता है उनके बराबर तनख्वाह होती हैं। तो फिर सरकार को नियमित भर्ती करवानी चाहिए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close