खुला पत्र: वाह रे एचआरटीसी! शादी की एल्बम पर टिकट तो काटा पर पैसे वापिस कब दोगे?
प्रशासन ने किया था टिकट के पैसे काटने की अदायगी का वादा

हिमाचल पथ परिवहन निगम का इनमें सफर करने पर अब बाकी तो छोड़ो अपनी शादी की फोटो एल्बम ले जाने पर भी आधा टिकट कटवाना पड़ रहा है | हैरानी यहीं तक ही नहीं बल्कि जब प्रशासन के कानों में ये बात डाली गई तो उन्होंने टिकट वापस करने का वादा तो किया लेकिन अभी तक ये वादा नहीं निभाया गया है।
साक्षी का कहना है कि बात टिकट वापसी के चंद पेसो की नहीं है बल्कि किसी संबंधित प्रशासन के नियम और क़ानून की बात है। ग़ौर हो कि ये मामला सितम्बर माह का है साक्षी का कहना है कि उसने अपने खाते चेक किए लेकिन अभी तक काटे गए टिकट के पैसे की अदायगी अभी तक नहीं हो पाई है। साक्षी का कहना है कि ये घटना किसी और के साथ घटित हो सकती है इसलिए संबंधित प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए।


ये लिखा था पहले खुला पत्र
मैं साक्षी मैंने 1 सितंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में सोलन से दिल्ली के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी और जब मैं सोलन से बस में चढ़ी तो मेरे साथ मेरा बैग और मेरी शादी की 2 एल्बमें थी । मुझे जब परिचालक महोदय ने पूछा कि इस काटून में क्या है तो मैंने बताया कि इसमें मेरी शादी की दो एल्बम में है तो उन्होंने कुछ नहीं कहा परंतु जब हम करनाल में किसी हवेली नाम के होटल पर सुबह के समय चाय पानी के लिए रुके तो वहां पर निरीक्षक महोदय टिकट चेकिंग करने के लिए आए तो उन्होंने मुझसे पूछा कि इसमें क्या है तो मैंने उन्हें भी बताया कि इसमें मेरी शादी की दो एल्बम में है तो वह मुझे कहने लगे कि इसकी टिकट आपने क्यों नहीं ली तो मैंने उनको कहा कि 30 किलोग्राम तक सवारी जब अपने साथ सामान ले जा सकती है तो मैं इसकी टिकट क्यों लूं परंतु वह नहीं माने और उन्होंने कहा कि यह एक काटून है और अगर आप एक काटून में एक पेंसिल भी ले जाते हैं तो आपको उसकी भी टिकट काटना पड़ेगी और उन्होंने जबरदस्ती मेरी 207 रुपए की टिकट बनवा दी ।


