कोविड के खिलाफ एपीजी की जंग,228 लोगों को लगी कोविड वैक्सीन
प्रवासी मज़दूरों सहित स्थानीय लोगों ने भी लगवाई कोविड वैक्सीन

स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से कैंपस कोविड वैक्सीनशन अभियान के तहत शुक्रवार को एपीजी शिमला के शिक्षकों, गैर-शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों, अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों, प्रवासी मज़दूरों और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों को भी कोविड वैक्सीन लगवाई गई। किसी को पहली कोविड वैक्सीन डोज़ तो किसी ने दूसरी कोविड वैक्सीन डोज़ प्राप्त की। पहली डोज़ प्राप्त करने वाले अधिकतर युवा रहे। यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में यह अभियान दूसरी बार आयोजित किया गया। यह अभियान सुबह 10:30 बज़े से साँय 4:00 बज़े तक चला जिसमें 228 लोगों ने कोरोना वेक्सीनेशन लगवाकर स्वास्थ्य लाभान्वित हुए। प्राइमरी हेल्थ सेंटर विकासनगर शिमला की ओर से वैक्सीनशन व चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि और पाँच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने इस अभियान के दौरान बखुबी कोविड वैक्सीनशन अभियान को कामयाब बनाया। वैक्सीनशन के दौरान किसी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं हुआ। कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान ने इस वैक्सीनशन अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलराम झा, प्रसाशनिक अधिकारी माइकल फैंडल, डीन, विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारियों और अभियान में शामिल प्राइमरी हेल्थ सेंटर विकासनगर शिमला के डॉक्टरों, नर्सों व आशा वर्करों का धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और कहा कि वैक्सीनशन को लेकर सभी पात्र लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि देश-प्रदेश पूरी तरह कोरोना महामारी के खतरे से शीघ्र मुक्त हों। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान को आगे भी चलाने के लिए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से बेहतर सुविधा हमेशा उपलब्ध रहेगी।



