6 कर्मचारियों को सस्पेंड करने की कार्यवाही में नरमी बरतने की मांगl
हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश में 12 नवंबर को हुए चुनाव में रामपुर बुशहर के पोलिंग बूथ नंबर 49, दत्तनगर में पोलिंग पार्टी द्वारा EVM मशीनों को निजी वाहनों में ले जाने पर निर्वाचन आयोग द्वारा 6 कर्मचारियों को सस्पेंड करने की कार्यवाही में नरमी बरतने की मांग की है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने कहा कि कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी ईमानदारी से निभाते है और कड़ाके की ठंड तथा भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस पोलिंग पार्टी द्वारा जल्दी में EVM जमा करवाने की चाह में ऐसा कदम उठाया गया है, बेशक कानूनन ये गलत है लेकिन कर्मचारियों द्वारा किसी गलत मंशा से ऐसा नही किया गया है जैसा राजनैतिक दलों द्वारा ब्यान किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि हर तरह की परिस्थिति का सामना करते हुए कर्मचारी वोटिंग करवाता है ऐसे मे अनजाने में हुई गलती को गम्भीरता से हर तथ्य से जांचते हुए कर्मचारियों को चेतावनी के साथ माफ किया जाना चाहिए। वर्तमान में देखा जाए तो दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह पोलिंग पार्टियों के लिए रहने की उचित व्यवस्था नही रहती, पोलिंग बूथों की स्तिथि दयनीय रहती है और कई जगह सम्बंधित BLO महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होती है ऐसे में पार्टियों को चुपचाप ऐसी सर्दी में जैसा भी बिस्तर मिले व जैसे भी खाना मिले रात गुजारनी पड़ती है कई मर्तबा पार्टियों को रिस्क लेते हुए लोगों के घरों में भी ठहरना पड़ता है जो कि अपने आप मे कानूनन गलत है।
हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग को पोलिंग पार्टियों के साथ आ रही इस तरह की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए इसका स्थायी समाधान करना चाहिए ताकि कर्मचारी खुश होकर चुनाव ड्यूटी के लिए जा सके।

