विविध

शहीद वेद प्रकाश राजकीय* *वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय* *बायच़ड़ी में हर्षौल्लास से मनाया* *गया वार्षिक* *पारितोषिक वितरण समारोह*

 

शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी में आज 14 नवंबर को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षौल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज समारोह के मुख्य अतिथि जाने-माने समाजसेवक पूर्व प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य समन्वयक श्री दिलीप ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विद्यालय की समस्त कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण समूह गान, पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, लिलिपुट डांस, एकल नृत्य रहें। विद्यालय के छात्र अभिषेक और अंजली ने भी बाल दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पर अपने विचार रखे। वशिष्ठ अतिथियों में सुनी स्कूल के पुर्व प्रधाचार्य ललित शर्मा,बायचडी स्कूल के पुर्व प्रधाचार्य उधम सिंह गुलेरिया, प्रवक्ता युगल किशोर,मुख्याध्यापिका मांद्री,दाडगी स्कूल से शास्त्री कामेश्वर शर्मा ,पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रीना शर्मा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समर हिल से प्रवका अंजना ठाकुर रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के ऊर्जावान अध्यक्ष नरेश शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए विद्यालय के कल्याण हेतु हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेंद्र बंसल ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की उन्होंने विद्यालय में घटती विद्यार्थियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगले सत्र से विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जाएगी और विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा शैक्षिक व सह शैक्षिक क्षेत्र में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे। विद्यालय के विद्यार्थी नमन को स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया।समारोह में विद्यालय को गोद लेने वाले पूर्व प्रधानाचार्य ललित शर्मा और पूर्व में इस विद्यालय में रहे प्रधानाचार्य उधम सिंह गुलेरिया वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता युगल किशोर द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। मंच संचालन विद्यालय के अध्यापक हरीश कुमार और हरिदास चंदेल द्वारा किया गया। अंत में मुख्य अतिथि दिलीप ठाकुर द्वारा सभी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और हम सभी विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने हेतु प्रयास करेंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना को भी विद्यालय में लाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। समारोह में भोजन की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई। अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव चौहान द्वारा सभी मेहमानों का समारोह में आने पर धन्यवाद किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close