प्रवक्ता स्कूल न्यू को संख्या के आधार पर 80% कोटा प्रदान किया जाए
18 फरवरी 2024 को हिमाचल राजकीय प्रवक्ता सघ जिसकी बैठक का आयोजन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदर नगर में किया गया

18 फरवरी 2024 को हिमाचल राजकीय प्रवक्ता सघ जिसकी बैठक का आयोजन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदर नगर में किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कालटा ने की। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।
1 प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटा का पुनर निर्धारण किया जाए जिसमें प्रवक्ता स्कूल न्यू को संख्या के आधार पर 80% कोटा प्रदान किया जाए इसमें टीजीटी से पदोन्नति प्रवक्ता स्कूल न्यू को मुख्य अध्यापक के पदोन्नति कोटा से 50% एवं प्रवक्ता स्कूल न्यू डायरेक्ट को डायरेक्ट प्रवक्ता कोटा से 50% प्रदान किया जाए।
2 प्रवक्ता स्कूल न्यू को टीजीटी की तर्ज पर प्रायोगिक भता प्रदान किया जाए।
3 प्रवक्ता स्कूल न्यू की अलग से वरिष्ठता सूची जारी की जाए।
4. बैठक में सरकार द्वारा हाल ही में जारी डी ए की चार प्रतिशत किसत जारी करने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया एवं सरकार से आग्रह किया गया की लंबित संशोधित वेतनमान एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन कालटा के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,अश्वनी धीमान, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, वित्त सचिव लाल सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव विजय शर्मा, जिला मंडी अध्यक्ष रोशन ठाकुर, जिला उन्ना अध्यक्ष सुमित राणा, जिला कांगड़ा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह जिला हमीरपुर अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय चंदेल, ओंकार शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, जंग बहादुर एवं प्रदेश भर से आए सैकड़ो प्रवक्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया।



