छोग टाली विद्यालय में हुआ संस्कृति प्रतियोगिता का आगाज

19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों तथा छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आगाज आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर के कर कमलों से हुआ इस प्रतियोगिता में सिरमौर के आठ जोन; नहान, पोटा साहिब, शिलाई,
सराहा,राजगढ़ नौहराधार , संगड़ाह तथा सतोंन के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर तथा जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने बताया कि यह प्रतियोगिता एक ऐतिहासिक बन रही है जिसमें सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों तथा दर्शकों के निःशुल्क भोजन की व्यवस्था स्थानीय पंचायत के पांच गांव के लोग कर रहे है जबकि विद्यालय के शिक्षक निःशुल्क गद्दे रजाई सहित आवासीय व्यवस्था कर रहे है किसी भी प्रकार का कोई शुल्क न लेकर आयोजित होने वाली संभवत यह संपूर्ण राज्य की पहली प्रतियोगिता होगी।




