शिक्षा

भारतीय सेना ने सेंट थॉमस स्कूल के सहयोग से ग्रीनथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया

 

आज 24 सितम्बर को आर्मी ट्रेनिंग कमांड, शिमला के माध्यम से सेंट थॉमस स्कूल, शिमला में ‘ग्रीनथॉन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस साल टेरिटोरियल सेना अपनी प्लैटिनम जुबली मना रही है और इस कार्यक्रम का आयोजन 118 बटालियन इन्फेंट्री ग्रेनेडियर रेजिमेंट द्वारा किया गया था।जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी देना था।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस कार्यक्रम में आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला आरट्रैक के कर्नल नवीन कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

सूबेदार ए.पी.त्रिपाठी ने छात्रों को प्रकृति, वृक्षारोपण और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।

सेंट थॉमस स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा व सालिग कुमार ने विद्यार्थियों को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की जानकारी दी।आर्मी ट्रेनिंग कमांड की ओर से सभी विद्यार्थियों को पौधे वितरित किये गये ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके। विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गई।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पौधे भी वितरित किये गये। आपको बता दें कि इस वर्ष सेंट थॉमस स्कूल शिमला अपना शताब्दी समारोह मना रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close