जुड्डो की ट्रॉफी जीतकर राज्य में खेलेंगी छोगटाली की छात्राएं

शहीद सोहन सिंह मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला सिरमौर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 93 विद्यालयों तथा 8 जॉन की 527 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता भैला ( आंझ भोज) के प्रधान मनीष तोमर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अजीत सिंह चौहान तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने की तथा जिला विद्यालय क्रीड़ा संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली की छात्राओं ने जुड्डो ,बॉक्सिंग तथा ताई कमांडो में बेहतरीन प्रदर्शन किया । विद्यालय की छात्रा नव्या तथा मेहक ने जुड्डो में सवर्ण पदक, श्रृष्टि तथा वंशिका ने रजत, तथा समृद्धि ने कांस्य पदक जीता , बॉक्सिंग में साक्षी ने सवर्ण पदक तथा श्रुति ने कांस्य पदक अपने नाम किया तथा ताई कमांडो में श्रुति ने रजत तथा वंशिका ने कांस्य पदक जीत कर अंकों के आधार पर जुड्डो खेल की ट्रॉफी विद्यालय के नाम की। इस विद्यालय की तीन छात्राओ साक्षी,नव्या एवम् मेहक का चयन बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य खेलों के लिए हुआ।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर , विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर,पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, रविंद्र चौहान, पूर्व विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष देशराज ठाकुर आदि स्थानीय लोगो ने कहा कि विद्यालय में सीमित संख्या के वावजूद यह प्रदर्शन सराहनीय हैं जिसका पूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या को जाता। इस उपलब्धि के लिय उन्होंने खेल प्रशिक्षक राम लाल सूर्या एवम संरक्षक प्राची पंवार की भूरी भूरी प्रशंशा की तथा सभी विजेताओं को राज्य की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी ।गौरतलब है कि विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार प्राथमिक पाठशाला मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा राजेंद्र चौहान गैर शिक्षक सुभाष चंद, कौशल्या तथा सतीश कुमार सभी एक संयुक्त परिवार की तरह विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सम्पूर्ण निष्ठा से कार्यरत हैं।



