विविध

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

 

 
अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर 
जिला भर में होंगे अनेक कार्यक्रम
 
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक जिला स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू होगा और 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान की बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जिला भर में यह अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में हम जब तक अपने व्यवहार में स्वच्छता को अपनाएंगे नहीं, तब तक स्वच्छता के लक्ष्यों को हासिल नहीं किया जा सकता है। हमें स्वच्छता को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना है। उनहोंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तीन स्तंभ बनाए गए है। पहला स्तंभ स्वच्छता की भागीदारी है जिसमे छात्रों और युवाओं की भागीदारी के साथ स्वच्छता पर केन्द्रित गीत, नृत्य, प्रश्नोत्तरी, काव्य पाठ और नुक्कड़ नाटक विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। जिला के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों और विशेषज्ञों की उपस्थिति में अपशिष्ट प्रबंधन, संपूर्ण स्वच्छता और वेस्ट टू आर्ट पर केंद्रित रहेगा। अभियान के दौरान स्वच्छता पर केंद्रित नारा लेखन के कार्यक्रम भी होंगे। सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय स्तर पर अपशिष्ट संग्रहण का विशेष अभियान चलेगा।
इसमें दूसरा स्तंभ स्वच्छता लक्षित इकाई पर गतिविधियां पर है। अभियान के दौरान ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहाँ सफाई की विशेष आवश्यकता है। ऐसे स्थानों पर सफाई अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। इसमें विशेष तौर पर पौधारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन स्थानों में सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सामुहिक सफाई कार्य में भागीदारी बढ़ाने के लिये स्वयं-सेवियों की पहचान, औद्योगिक समूहों की भागीदारी और श्रेष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।
अभियान के तीसरे स्तंभ के रूप में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच एवं सामाजिक सुरक्षा के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी विभागों को अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए है। इस अभियान के जिला स्तरीय कोडिनेटर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला रहेंगेे। इसके अलावा इसमें शहरी विकास, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

2 अक्टूबर को मनाया जाएगा स्वच्छ भारत दिवस
2 अक्टूबर 2024 को अभियान के समापन के दौरान स्वच्छ भारत दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इसमें पूरे अभियान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों व इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छता की भागीदारी, स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, स्वच्छ भारत अभियान फेस्टिवल और स्वच्छ भारत मिशन पर प्रदर्शनी आदि का आयोजन भी किया जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close