ब्रेकिंग-न्यूज़

लॉक द बुक पुस्तक मेला शुरू

No Slide Found In Slider.

ज्योति: शिमला

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर के टेवरन हॉल में वीरवार को लॉक द बुक पुस्तक मेला शुरू हो गया। संगठन के सदस्य साहिल ने बताया कि यह मेला 12 सितम्बर से लेकर 15 सितंबर तक चलेगा। साहिल ने बताया कि वे मूल रूप से हरियाणा से हैं जुलाई महीने वे खुद पुस्तक मेला लगाने के लिए शिमला आए थे। लेकिन इस बार उन्हें पुस्तक मेला लगाने के सरकार द्वारा बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें शिमला में आकर बहुत अच्छा लगता है। जिस तरह से स्थानीय व पर्यटक किताबों की तरफ अपनी रुचि दिखाते हैं और अपनी मन पसंद किताबें खरीदते हैं। इनका कहना है कि इसमें काल्पनिक और वास्तविक घटनाओं पर आधारित पुस्तकें युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं।इसके अलावा मेले में बाल साहित्य, अपराध, रोमांटिक और रोचक कहानियों पर आधारित पुस्तकें भी प्रदर्शित की हैं। यह चार दिन तक चलने वाले इस मेले में लगभग डेढ़ से दो लाख पुस्तकों के संग्रह को रखा गया है। पुस्तक मेला शुरू होते ही हॉल में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई थी। इसमें तीन आकार के बॉक्स रखे हैं जिनके दाम 1,199, 1,999 और 2,999 रुपये है । एक बॉक्स में किसी भी दाम की जितनी भी किताबें आएंगी उतनी खरीद कर ले जा सकते हैं।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close