असर विशेष: पुरानी गाड़ियों की नीलामी के टेंडर में गोलमाल
अजय ने पुलिस को की शिकायत, राज्यपाल और मुख्य सचिव को भी लिखित में शिकायत दी
पुरानी गाड़ियों की नीलामी के टेंडर में गोलमाल सामने आया है। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता अजय ने राज्यपाल, चीफ सेक्टरी सहित पुलिस को भी कर कर दी है।
अजय का कहना है कि
लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल डिवीज़न ढली डिविजन 2 में पुरानी गाड़ियों की नीलामी के लिए आज निविदा मांगी गयी थी जिसे 11 बजे प्रातः एक्स इ एन के दफ्तर में जमा करना था परन्तु वहां पर पहले से ही दफ्तर के कर्मचारियों व अधिकारीयों ने मिली भगत से किसी भी निविदा करता को निविदा नहीं डालने दी ।
एक्स इ एन के कार्यालय में निविदा जमा करने गए घनाटी के अजय कुमार ने बताया की उन्होंने पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए 50 हजार की एफ डी बना कर निविदा फार्म भरा था परन्तु उन्हें यह फार्म दफ्तर के कर्मचारियों ने बॉक्स में नहीं डालने दिया और उनके साथ धक्का मुक्की व बदसलूकी की ।
जांच की मांग
अजय कुमार ने राज्यपाल , चीफ सेक्टरी को पत्र लिख कर लोक निर्माण विभाग के इस व्यवहार की शिकायत की है तथाकथित इस धांधली की जाँच की मांग की है ।
