शिक्षक दिवस पर एस एम सी छोगटाली की नई पहल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर तथा ग्राम पंचायत ने एतिहासिक पहल करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षको को सम्मानित करते हुए सभी अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन कर एक अनूठी पहल की है। बदलते परिवेश में शिक्षकों के प्रति सम्मान तथा आदर की
पुनरावृति के इस प्रयास की भरपूर सराहना हो रही है।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा कठिन परिश्रम के साथ विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास तथा विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सृजन हेतु किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंशा की । स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, पूर्व प्रधान आशा प्रकाश ठाकुर, सेवा निवृत खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चैत राम शर्मा आदि ग्राम वासियों ने विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य को राज्य शिक्षक पुरुस्कार हेतु भी बधाई दी तथा विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार प्राथमिक पाठशाला मुख्याध्यापिका मीरा वर्मा राजेंद्र चौहान आदि के द्वारा विद्यालय में एक संयुक्त परिवार की तरह विद्यालय तथा विद्यार्थियों को तरक्की हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया।



