ब्रेकिंग-न्यूज़

क्लस्टर सिस्टम और सीबीएसई बोर्ड का स्वागत, लेकिन तीन सालों से लंबित प्रिंसिपल प्रमोशन की लिस्ट भी हो जारी: एचजीटीयू शिक्षक संघ*

 

हमीरपुर , 30 सितम्बर

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने प्रदेश में क्लस्टर सिस्टम और चिन्हित स्कूलों में सीबीएसई माध्यम का स्वागत करते हुये इसे नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में उठाया गया महत्त्वपूर्ण कदम बताया है। संगठन का मानना है कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही संगठन ने प्रदेश के स्कूलों में पिछले लंबे अरसे से खाली चल रहे प्रिंसिपल के पदों को भी भरने की मांग की है।

शिक्षक संगठन एचजीटीयू के राज्य अध्यक्ष नरोत्तम वर्मा, महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव सतीश पुंडीर, उपाध्यक्ष सुरेश नरयाल,पंकज शर्मा, प्रमुख संरक्षक नरेश महाजन, कैलाश ठाकुर एवं समस्त राज्य कार्यकारिणी और जिलों के अध्यक्षों और महासचिवों ने एक साझे बयान में सरकार द्वारा शुरू की गई क्लस्टर प्रणाली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत लागू किए गए इस सिस्टम के भविष्य में दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने इस कदम को शिक्षा की नई क्रांति बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से शिक्षा, शिक्षक और छात्र हितैषी फैसला है जिसका समाज के हर वर्ग को समर्थन करना चाहिए।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शिक्षक संगठन के नेताओं ने कहा कि क्लस्टर सिस्टम के साथ ही सरकार ने पहले चरण में सौ स्कूलों को सीबीएसई के माध्यम से शिक्षण प्रणाली आगे बढ़ाने की शुरुआत की है जिससे ग्रामीण स्तर के बच्चों में भी कंपीटिशन की भावना विकसित होगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई प्रणाली अधिकतर निजी स्कूलों में होती है जहां शिक्षा अक्सर मंहगी होती है। इस शिक्षा से ग्रामीण स्तर के और गरीब बच्चे वंचित रह जाते थे। अब सरकारी स्कूलों में सीबीएसई माध्यम लागू होने से यह गैप मिटेगा और गरीब छात्र भी इस माध्यम में शिक्षा हासिल कर पाएंगे। उन्होंने सरकार से इस संबंध में जल्द समस्त नियम और गाइडलाइंस बनाने की मांग की है।

शिक्षक संगठन के नेताओं ने पिछले तीन सालों से रिक्त चल रहे प्रिंसिपल के करीब नौ सौ पदों को तत्काल भरने की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं होने की वजह से पढ़ाई के माहौल पर फर्क पड़ा है । इसे दुरुस्त करने के लिए प्रिंसिपल प्रमोशन को तुरंत जारी किए जाने की आवश्यकता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close