हैरानी : बिजली बोर्ड के स्टोरों में उपलब्ध ही नहीं *सामान*,
टेक्निकल यूनियन ने बिजली बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से मिल कर उठाई मांग*

बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कपटा जी की अध्यक्षता में विद्युत बोर्ड के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक संदीप कुमार जी से शिष्टाचार भेंट की और उनको बधाई दी है।

उसके उपरांत बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन संघ कार्यालय कालीबाड़ी शिमला में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा कि अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में यूनियन की संगठनात्मक रूपरेखा एवं आगामी रणनीति तैयार की गई । प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में एक बार फिर से बोर्ड में खाली चल रही 4000 के लगभग पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ न करने पर चिंता जाहिर की है , इसके अलावा कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लंबित भुगतान को जल्द जारी करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा *विद्युत* *सप्लाई* *को* *सुचारू* *रूप से चलाने के लिए बिजली बोर्ड के स्टोर में आवश्यक समान जैसे *ट्रांसफार्मर* *केबल*, *कंडक्टर*, *फ्यूज वायर* *MCCB* *किट* *कैट* *उपलब्ध* *नहीं* *है* । तकनीकी कर्मचारी संघ ने बोर्ड प्रबंधन से फिल्ड में मुरम्मत में उपयोग होने वाले सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाधित बिजली की आपूर्ति मिल सके ।
बैठक में नॉन आईटीआई टी मेट एवं नॉन आईटीआई ALM को एकमुश्त पदोन्नत करने की मांग भी की गई है


