ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE: ट्रेन में गुम हुई बुजुर्ग महिला, पहुंची मनोरोग अस्पताल, कैसे मिला आशियाना .? देखें असर न्यूज़ की खास रिपोर्ट..

एक साल बाद गुमशुदा हुई बुजुर्ग महिला को आज शिमला लेने आया परिवार

 

छत्तीसगढ़ के एक गरीब परिवार की बुजुर्ग महिला गुम हो गई और वह 1 साल से उसे ढूंढते रह गए लेकिन वह उन्हें कहीं नहीं मिली। बताया जा रहा है कि आज शिमला के मनोरोग अस्पताल में उससे उसके परिवार को मिला दिया गया है और उसे अब अपना असली आशियाना मिल गया है। बताया जा रहा है कि वह ट्रेन में गुम हो गई थी और 1 साल से उसके परिवार  छानबीन कर रहे थे

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

। बताया जा रहा है कि उससे बात करना काफी कठिन था क्योंकि उसे हिंदी नहीं आती थी, छत्तीसगढ़ के एक गरीब परिवार की यह महिला मनोरोगी नहीं बताई जा रही थी लेकिन वह अनपढ़ होने के कारण भटक गई थी । वह ट्रेन में बैठी थी और गुम होने के बाद वह असली पता अपने परिवार जन का नहीं बता पा रही थी लेकिन मनोरोग अस्पताल की टीम ने उसकी काफी मदद की और आज उसे उसके पति के साथ परिवार के अन्य सदस्य लेने शिमला आए थे। गौर हो की कांस्टेबल अजय पाल नं ० 504 6th IRBN कोलर, धौलाकुआँ ने उनके परिवार की छानबीन में पूरी मदद की है।

आप भी देखिए  असर न्यूज़ की खास रिपोर्ट में क्या कहा परिवार ने…

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close