डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को अलग से अलग अलग ड्यूटी रुम दिये जाने की पहल होनी चाहिए

आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने कहा कि सबसे पहले मृत्यु लेडी डॉ के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए समस्त कर्मचारियों द्वारा उनकी आत्मा की शांती के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया

भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से न हो उसके लिए कानून में सक्त प्रावधान किया जाने की सक्त जरूरत है स्वास्थ्य संस्थान में दिन रात मरीजों की सेवा में डाक्टर नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ व चतुर्थ कर्मचारी अपनी सेवाएं देता है उनकी सुरक्षा का जिम्मा सब से पहले उस संस्था का बनता हैं डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को अलग से अलग अलग ड्यूटी रुम दिये जाने की पहल होनी चाहिए व कानून इतना सक्त होना चाहिए कि कोई भी इस घिनौनी हरकत करने से पहले 100 बार सोचे
इस मिटिंग में आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता महामंत्री हनिश ठाकुर वरिष्ठ उ0 प्रधान कल्पना रचेक उ0 प्रधान भिषम, जितेन्द्र शर्मा संदीप सयुंक्त सचिव रंजीत दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान निधि शर्मा महामंत्री संतोष स्टेट लैबोरेट्री टेकनिशियन के अध्यक्ष राजन भिमटा लोकल युनिट के महामंत्री चमन लाल हतिन्दर चौहान नर्सिंग लोकल यूनिट की अध्यक्ष शीतल महामंत्री ममता भारद्वाज, पुष्पा अर्चना डोलटा रेडियोलॉजी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा महामंत्री चितरंजन चतुर्थ कर्मचारी संघ के महासचिव अनिल डेटा ऑपरेटर संघ के महासचिव विनोद व पवन, सन्नी वेल्फेयर सोसायटी के महासचिव गरीश ओटी संघ के अध्यक्ष हेम व भवनेश उपस्थित रहें


