स्वास्थ्य

…..तो इसलिए हो रहा ब्लैक फंगस

ब्लैक फंगस की रोकथाम के संबंध में दिशा निर्देश

 

स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि देश में पोस्ट कोविड मरीजों में म्यूकोरमाईकोसिस में वृद्धि दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी साक्ष्य आधारित परामर्श के अनुसार अनियंत्रित मधुमेह, स्टेरायड द्वारा प्रतिरक्षण दमन, आईसीयू में लंबे समय तक रहना, सहरुग्णता-पोस्ट प्रत्यारोपण आदि इस रोग के पूर्वगामी कारक हैं।

 

 

 

उन्होंने कहा कि राज्य में अस्पतालों में ब्लैक फंगस रोग की रोकथाम और प्रबंधन के संबंध में पहले ही एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। निदेशक स्वास्थ्य विभाग और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को अपने-अपने संस्थानों में एंटिफंगल दवाओं जैसे एम्फोटेरिसिन-बी का पर्याप्त भंडारण करने के लिए कहा गया है।

 

 

 

प्रवक्ता ने बताया कि ब्लैक फंगस के बीजाणु पूरे वातावरण में मिट्टी और हवा में भी पाए जाते हैं। मुख्य रूप से यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हैं या वे दवाएं लेते हैं, जो शरीर की रोगाणुओं और बीमारी से लड़ने की क्षमता को कम करती हैं। आमतौर पर हवा से फंगल बीजाणु शरीर के अंदर जानेे के बाद साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करते है। ब्लैक फंगस के लक्षणों में आंखों व नाक के आसपास दर्द और लाली, बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस की तकलीफ, खूनी उल्टी आना शामिल हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

 

उन्होंनेेे बताया कि बताया कि आम जनता के लाभ के लिए यह परामर्श दिया जाता है कि मधुमेह के रोगियों में रक्त शर्करा के स्तर को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जाना चाहिए और कोविड उपचार के लिए स्टीरायड का अधिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल, सर्जीकल, एन-95 मास्क व काॅटन मास्क, जिनका कई बार इस्तेमाल किया जाता है वे सांसों में नमी की वजह से भीग जाते हैं। अगर इन मास्क को कई दिनों तक बिना बदले या धोए इस्तेमाल किया जाए, तो इनमें फंगस के विकास के लिए एक उपयुक्त वातावरण बन जाता है। इसलिए उन्होंने सभी लोगों को परामर्श दिया है कि कपड़े से बने मास्क को रोजाना धोकर धूप में सुखाएं। इन्हें उपयोग करने से पहले, धोने के बाद या पुनः उपयोग के मामले में प्रैस किया जाना चाहिए ताकि इस पर कोई फंगस न बढ़े और ब्लैक फंगस का खतरा कम से कम हो।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close