EXCLUSIVE: जिला अस्पतालों में दवा गुणवत्ता पर छापेमारी, आईजीएमसी का सैंपल पास
दवा निरीक्षक की टीम ने जुनगा अस्पताल और स्थानीय केमिस्ट के दवा सैंपल जांच के लिए लैब भेजे

दवा गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए जिला दवा निरीक्षक टीम ने जुनगा अस्पताल सहित दवा दुकानों पर में छापेमारी की है। उक्त इलाकों में की गई छापेमारी में लगभग 20 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं जिनमें लगभग सभी दुकानों से सैंपल लिए गए हैं। जिला निरीक्षक टीम के तहत समय दर समय में छापेमारी की जाती है जिसमें दवा सैंपल लिए जाते हैं। गौर हो कि कोवीड काल में इस तरह की छापेमारी भी काफी मायने रखती है जिसमें यह देखा जाता है कि
कि दवा गुणवत्ता के तहत मरीजों का स्वास्थ्य काफी हद तक शामिल रहता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कोविड काल में लोग अस्पतालों से ज्यादा दवा दुकानों में दवाई लेने आते हैं।
लिहाजा गुणवत्ता जांचने के लिए जिला दवा निरीक्षक के तहत छापेमारी की जा रही है। गौर हो कि जिला दवा निरीक्षक श्रीमती सोनम, जिला दवा निरीक्षक पुष्पेंदर गौतम टीम में शामिल है वहीं साथ में सहयोगी गौरी भी छापेमारी की टीम में शामिल होने के बाद दवाओं का निरीक्षण तय समय अवधि में कर रहे हैं।
बॉक्स
आईजीएमसी केएनएच में दवा सैंपल पास
यह भी उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के सैंपल भी अभी हाल ही में लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट भी आ गई हैं जिसमें सैंपल पास हुए हैं। शिमला के अन्य सरकारी अस्पतालों से सैंपल लिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट कंडाघाट से आने वाली हैं। अभी आईजीएमसी केएनएच से लिए गए सैंपल पास हो गए है।


