विशेष शिक्षा सप्ताह के दौरान खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक एवम् प्रारंभिक विद्यालय छोग टाली में आठ अगस्त से 17 अगस्त तक विशेष “शिक्षा सप्ताह” आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन के तीसरे दिन आज विद्यालय में विभिन्न क्रीड़ा गतिविधियों को
आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के चारो सदनों की सक्रिय भागीदारी रही विद्यालय में अंतर सदनीय वॉलीबॉल तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कीया गया। विभिन्न सदनों के प्रभारी भूपेंद्र चौहान, रामानंद , राजू राम शर्मा, रामलाल ठाकुर, सुरेश ठाकुर, प्रोमिला कुमारी, दलीप शर्मा, प्राची पंवार, राजेंद्र चौहान, मीरा वर्मा आदि ने अपने अपने सदन की टीम को मैदान में उतारा । प्राथमिक विद्यालय तथा वरिष्ठ छात्रों के साथ साथ छात्राओं ने भी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया । वरिष्ठ छात्रों को प्रतियोगिता में भगत सदन विजेता तथा टैगोर सदन उपविजेता रहा । भगत सदन प्रभारी रामानंद ने सदन के सभी खिलाड़ियों की भरपूर प्रशंशा की।इसके अतिरिक्त वॉलीबाल की प्रतियोगिता पूर्ण नहीं हो पाई। वन रक्षक गोविंद वर्मा तथा प्रशिक्षित कला स्नातक राजू राम शर्मा ने निर्णायक को भूमिका अदा की। गैर शिक्षक सुभाष चंद, कोशल्या देवी सतीश कुमार तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थी खिलाड़ियों की भरपूर होंसला अफजाई करते रहे।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार यह यह शिक्षा सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित होना था परंतु हिमाचल प्रदेश में विद्यालयों में अवकाश के कारण इस सप्ताह को अब अगस्त माह में आयोजित किया जा रहा है ।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस सप्ताह में पहले दिन शिक्षण सामग्री, दूसरे दिन आधारभूत साक्षरता एवम् संख्या ज्ञान, आज तीसरे दिन खेल दिवस, कल चौथे दिवस सांस्कृतिक गतिविधियां ,तत्पश्चात डिजिटल गतिविधियां तथा अन्ततः एस एम सी अर्थात सामुदायिक सहभागिता की गतिविधियां आयोजित को जाएगी। विद्यालय में प्रातःकालीन सत्र में शैक्षणिक तथा सांयकालीन सत्र में सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।



