शिक्षा

बगशाड़ स्कूल में प्रतिभाओं का धमाका — वार्षिक समारोह में चमके मेधावी, खिलाड़ियों और सांस्कृतिक सितारे

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ करसोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं पूर्व शिक्षा सचिव (हि.प्र.) के.आर. भारती ने शिरकत की और शिक्षा, खेल व संस्कृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष कमल नयन शर्मा, कोषाधिकारी शालिग राम, भास्कर ठाकुरऔर पत्रकार सोम भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर वर्षभर की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया।
बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में—

  • विज्ञान संकाय व पूरे विद्यालय में प्रथम: निखिल ठाकुर

  • कला संकाय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय: नीम चंद, लवी ठाकुर, स्नेहा ठाकुर

    WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM
  • दसवीं बोर्ड में प्रथम से तृतीय: परीक्षित ठाकुर, हेमंत कुमार, अंकुश कुमार

NEET व JEE में चयनित छात्रों शुभम ठाकुर, मानसी ठाकुर, स्वाति शर्मा तथा मुकुल राज ठाकुर को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाले अर्णव वर्मा तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांश, कनिका, आँचल, गुंजन, सोनी वर्मा, नोवेंद्र, नोवल किशोर और राहुल को पुरस्कृत किया गया।

कला उत्सव में ज़िला स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली खुशबू, दुनिक्षा, अरुण, शिवांश, गीतांशी, गुंजन, ज्योति और साक्षी को सम्मानित किया गया।
सर्वाधिक अनुशासित छात्र—खोरेन्द्र और वैशाली
हेड गर्ल—सोनाक्षी
हेड बॉय—खोरेंद्र
सर्वश्रेष्ठ सदन—विवेकानंद सदन

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, नाटी, भांगड़ा, एकल गीत और एकांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्राओं की एकांकी ने मोबाइल के दुरुपयोग, नशे व साइबर अपराध पर प्रभावशाली संदेश दिया।

समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही।
अतिथियों का स्वागत दयन्त शर्मा और धन्यवाद प्रस्ताव भगत सिंह कैथ ने किया, जबकि मंच संचालन गीता राम शर्मा ने किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close