प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ की एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल की एक बैठक 26 जुलाई को तय

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ की एग्जीक्यूटिव कॉउंसिल की एक महत्वपूर्व बैठक दिनांक 26 जुलाई 2024 को प्रातः 11:00 बजे जिला शिमला के रिप्पन अस्पताल के समीप होटल वाइब्रेशन के हॉल में होनी निश्चित हुई है।
महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष एल डी चौहान ने कहा कि बैठक में एनजीओ फेडरेशन के सभी खंडों के पदाधिकारी, समस्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विभागीय एनजीओ के पदाधिकारी सहित एक्टिव कर्मचारी आमंत्रित होंगे।
बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर करेंगे तथा बैठक में एनजीओ फेडरेशन के सभी स्तर के पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत कर्मचारियों की मांगों को प्रदेश सरकार से पूरा करवाने बारे रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा एनजीओ फेडरेशन की राज्य कार्यकारिणी में एक्टिव कर्मियों को जोड़कर कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा तथा निष्क्रिय पदाधिकारियों को भारमुक्त भी किया जाएगा।
एल ड़ी चौहान ने कहा कि एनजीओ फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों तथा विभागीय एनजीओ व श्रेणीवार संगठनों के माध्यम से आई मांगों को जेसीसी बैठक हेतु एक संयुक्त माँगपत्र भी तैयार किया जाएगा, जिसे प्रदेश सरकार को सौंपकर संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक हेतु समय निर्धारित करने बारे सरकार से सख्त मांग रखी जायेगी



