EXCLUSIVE: वाह रे शिक्षा विभाग: बिना शिक्षकों के कैसे दें बेहतर परिणाम?
नेरी नगर पाठशाला के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में

नेरी नगर पाठशाला के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में।

एस एम सी प्रधान लीला देवी
रावमापा नेरी नगर की एस एम सी प्रधान श्रीमती लीला देवी ने बताया कि इस पाठशाला में अध्यापकों के सभी पद लगभग रिक्त हैं लेकिन न तो सरकार और न ही विभाग इसकी कोई सुध ले रहा वर्तमान में पाठशाला में प्रवक्ता के 05 पद स्वीकृत हैं लेकिन 05 के पांच ही खाली हैं पाठशाला में इस पिछले वर्ष +1 तथा +2 में कुल 13 विधार्थी अध्यनरत् थे l
लेकिन उनको पढ़ाने के लिए मात्र एक प्रवक्ता था और वो भी हिंदी विषय का इस वर्ष +1 तथा +2 में कुल 10 विधार्थीयों ने इस आशय से दाखिला लिया कि शायद सरकार गरीब बच्चों की कोई पुकार सुनेगी और किसी प्रवक्ता को भेज देगी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था 29 मई 2024 को जो प्रवक्ता हिंदी थे उनकी भी कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई तब से लेकर आज तक सभी 10 विधार्थी पाठशाला आते और बैठ कर चले जाते अब हालात यह हो गये कि 3 विधार्थी स्कूल त्याग प्रमाण पत्र लेकर पाठशाला से चले गए लेकिन शेष 7 विधार्थी आज भी यह सोच रहे हैं कि शायद सरकार उनकी कोई बात सुनेगी और प्रवक्ता के पदों को निकट भविष्य में होने वाली पदोन्नति से ज़रूर भरेगी।
प्रधान ने यह भी बताया कि इतना ही नहीं स्कूल में कोई लिपिक भी नहीं एक पद वरिष्ठ सहायक का स्वीकृत है वो भी खाली चला है इसलिए बाकी अध्यापक दिन भर की डाक व स्टाफ की पगार बनाने में लगे रहते व उसी काम में व्यस्त रहते इस लिए विधार्थीयों की पढाई नहीं हो पाती।
प्रारंभिक पदों पर टी जी टी नॉन मेडिकल,पी ई टी व ड्रॉइंग टीचर का पद भी रिक्त चला है। इसलिए पूरी एस एम सी सरकार से व विभाग से मांग करती है कि जल्द से जल्द पाठशाला में खाली चले पदों को भरे तांकि गरीब माँ बाप के बच्चे अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकें।


