विशेषशिक्षा

स्वच्छ जल, सुरक्षित भविष्य: HPU में छ्वारा एसोसिएशन की सराहनीय पहल

छात्रों की जिम्मेदारी बनी प्रेरणा – एक्वा गार्ड स्थापना से बढ़ा सहयोग का संदेश

HPU में छात्रों को मिली शुद्ध पेयजल की सौगात, छ्वारा एसोसिएशन का योगदान

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में छ्वारा एसोसिएशन ने 600 लीटर क्षमता का एक्वा गार्ड लगवाकर स्वच्छ जल और स्वास्थ्य सुरक्षा की एक सराहनीय मिसाल प्रस्तुत की है। यह कदम न केवल छात्रों की सुविधा के लिए है बल्कि समाज सेवा और सामुदायिक सहयोग की अद्वितीय भावना का प्रतीक भी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संग्राम सिंह (सहायक प्रोफेसर, कला इतिहास, सहायक निदेशक – प्री-कोचिंग सेंटर, एवं नोडल अधिकारी – स्वच्छ भारत मिशन, एच.पी.यू.) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाजोपयोगी गतिविधियों में भाग लेना हर विद्यार्थी का दायित्व है। उन्होंने कहा –

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

“छात्र जब अपने कर्तव्यों को समझकर छोटे-छोटे कार्य करते हैं, तो वही कार्य भविष्य में बड़े बदलावों का कारण बनते हैं। आज आप सबने यह साबित कर दिया है कि जागरूकता और जिम्मेदारी से समाज में नई दिशा दी जा सकती है।”

 

डॉ. संग्राम सिंह ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए इसे जागरूकता और सहयोग का जीवंत उदाहरण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी सक्रिय भूमिका अदा करें।

 

कार्यक्रम में लेख राज शर्मा और निशु पाल भी उपस्थित रहे। इस पहल से न केवल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शुद्ध जल मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व का संदेश प्राप्त होगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close