ब्रेकिंग-न्यूज़
हैरानी : प्रशासन की नाक के नीचे नॉन पार्किंग में ये किसका मोटरसाईकिल?
आख़िर ये किसकी मोटरसाईकिल , नॉन पार्किंग एरिया विक्टि टनल के पास हर रोज़ हो जाती है खड़ी

तो लापरवाही किसकी?
प्रशासन की नाक के नीचे नॉन पार्किंग ज़ोन में आख़िर ये किसका मोटरसाईकिल हर रोज़ टनल के पास खड़ा हों जाता है? जो हर रोज़ दो बजे के बाद टनल के पास देखा जाता है जो साथ काम कर रहे ट्रेफ़िक पुलिस को भी नहीं दिखता है।
प्रत्यक्षदर्शियों का तो ये भी कहना है कि ये मोटरसाइकिल जब आता है तो बहुत आवाज़ करता है। जब साइलेंसर को लेकर चालान किए जा रहे हैं तो इस मोटरसाईकिल का चालान किया गया है क्या ? चर्चा तो ये भी है ये कैसी जानपहचान है कि इस अहम संवेदनशील क्षेत्र में मोटरसाइकिल हर रोज़ खड़ी देखी जाती है और इस पर किसी की नज़र भी नहीं टिक रही।अब आम जन ये सवाल उठने लगे है कि इस motorcycle का चालान क्यों नहीं किया जाता।
अब देखना यह है कि संबंधित प्रशासन इस पर कितनी जल्दी कार्रवाई कर पाता है?



