विविध

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कथोग में नवाजे होनहार

शिमला जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कथोग में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया गया। इस समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान बलदेव कंवर मुख्य अतिथि, हिमाचल सरकार के अभियोजन विभाग में संयुक्त निदेशक जगदीश कंवर विशिष्ट अतिथि, सुरेश चंदेल उप प्रधान, जोगिंदर जी, देवेंदर चंदेल, भूपेंदर कँवर, दीप राम, श्याम सिंह कँवर श्याम लाल व रमला देवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रीय गीत से हुआ तदुपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों को कार्यवाहक प्रधानाचार्य कैलाश ठाकुर व अध्यापकों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यभार प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने अतिथियों तथा उपस्थित जनसमूह को विद्यालय के इतिहास व स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जुलाई 1951 तक यह विद्यालय हिंदू पब्लिक ए वी माध्यमिक विद्यालय के रूप में कार्य करता रहा व अगस्त 1951 में सरकार ने इसका अधिग्रहण किया। उन्होंने आगे कहा कि 1972 में इस विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय बनाया गया। 1989 में इसे उच्च विद्यालय व 2017 में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया गया। उन्होंने उपस्थित जन- मानस यह भी सूचना दी की शीघ्र ही विद्यालय की नई इमारत का कार्य शुरू होने वाला है। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने गत वर्ष की परीक्षा परिणाम का उल्लेख किया जो सराहनीय रहा। विद्यालय विद्यार्थियों के द्वारा की गई क्रीड़ा तथा अन्य गतिविधियों की भी उन्होंने जानकारी दी। उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया गया की is विद्यालय की do छात्राओं मुस्कान वर्मा व प्रेरणा चंदेल को दसवीं कक्षा में मेरिट सूची में आने पर बाल वरिष्ठ विद्यालय ठीयोग में टेबलेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। यह भी बताया की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में साक्षी के द्वारा वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करना विशेष आकर्षण था। क्रीड़ा क्षेत्र मैं इस उपलब्धि के लिए उन्होंने स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कंवर सिंह की भी सराहना की। श्री कँवर सिंह स्वयं भी वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपनी वार्षिक रिपोर्ट में उन्होंने ‘रोड सेफ्टी क्लब’ व इको क्लब के कार्य की भी सराहना की। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक कंवर सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि व विशेष सम्मानित अतिथि के द्वारा वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए, जिसमें शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षाबार छठी में अलविशा , सातवीं में आर्यन , आठवीं में प्रिया वर्मा, नौवीं में अमन कुमार , दसवीं में ध्रुव वर्मा, ग्यारहवी में मुस्कान वर्माव वारहवीं में सलोनी वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा छठी में सभ्य ठाकुर,सातवीं में सुहानी कँवर, आठवीं में आर्यन, नौवीं में राहुल चंदेल, दसवीं में निकिता राठौर, ग्यारहवी में निकिता कँवर व वारहवीं में नवीन चंदेल को द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। क्रीड़ा क्षेत्र में राज्य स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए साक्षी के U-14, खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए वॉलीबॉल के खिलाड़ी, छात्र तथा छात्रा दोनों वर्गों में में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की अलावा वास शतरंज प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष पर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा की मुस्कान वर्मा को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी, कृष्णा को सबसे अनुशासित विद्यार्थी, प्रिया, रिया, साहिल को अधिकतम उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि तथा विशेष सम्मानित अतिथि ने विद्यार्थियों को शुभ आशीष दिया। मुख्य अतिथि ने नए भवन निर्माण की क्रिया में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के इतिहास के प्रवक्ता रामेश्वर सिंह ने अतिथियों व अभिभावकों का वार्षिक उत्सव में भाग लेने पर धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य, रोड सेफ्टी की पेश कश ने सभी का मन मोह लिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ इस समारोह का अंत किया गया

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close