
आख़िरकार: सरकारी स्कूल में केजी में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल प्रशासन ने फ्री स्कूल बैग दे ही दिया । चलो “असर न्यूज़ “पर खबर जारी होने के बाद ही सही पर उस बच्ची को स्कूल बैग मिल तो गया
जिसने रो रो कर इसलिए बुरा हाल किया हुआ था क्योंकि उसकी सहपाठी को तो टीचर ने स्कूल बैग दिया था पर उसे नहीं दिया।अब स्कूल प्रशासन ने बच्ची को स्कूल बैग देने को लेकर फ़ोटो भी खिंचवा डाली

उसकी माता मज़दूरी करती है। इस बच्ची और इसकी माँ ने इस पर हैरानी जताई थी।
हालाँकि बच्ची की माता ने स्कूल प्रशासन से जब पूछा तो उसे कहा गया था की केजी को बैग नहीं मिलेगा लेकिन बच्ची की माता ने भी साफ़ किया है कि उसी कक्षा में पढ़ने वाली अन्य छात्रा को स्कूल फ्री बैग मिला है।
गंभीरता ज़ाहिर की
ग़ौर हो कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा ने इस ओर गंभीरता ज़ाहिर की है और भविष्य में एसा ना हो इस पर आगामी कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है।



