विशेष
थाईलैंड में कौशवी करोल का कमाल: हिमाचल की बेटी ने जीता एशियाई कांस्य

राजधानी शिमला के प्रख्यात लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल (तारा हॉल) की 10वीं कक्षा की छात्रा कौशवी करोल ने थाईलैंड में आयोजित एशिया और ओशिनिया चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कौशवी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीता है, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण को दर्शाता है।
कौशवी की इस उपलब्धि पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई!
इस पुरस्कार के ज़रिए आपने हम सब को गौरवान्वित किया है ।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।



