विद्यापीठ कोचिंग संस्थान शिमला के वेदांत बेक्टा ने 686 अंक लेकर विद्यापीठ व शिमला का नाम रोशन किया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाई गई नीट की परीक्षा में विद्यापीठ के विद्यार्थियों का प्रदर्शन एक बार फिर सराहनी रहा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाई गई नीट की परीक्षा में विद्यापीठ के विद्यार्थियों का प्रदर्शन एक बार फिर सराहनी रहा। एनटीए ने मंगलवार को नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। विद्यापीठ कोचिंग संस्थान शिमला के वेदांत बेक्टा ने 686 अंक लेकर विद्यापीठ व शिमला का नाम रोशन किया। साथ ही कृष, गिरिराज, आयुष शर्मा, प्रत्यूष राज, आकांक्षा शर्मा, आदर्श वर्मा, निशांत बोहरा, स्पर्श शर्मा, आशना गुप्ता, भव्य शर्मा, अंकित शर्मा, ऋतुल राज भारद्वाज, केसर सिंह मेहता, रूद्र चौहान, प्रियांश, नंदिनी गुप्ता, मनीषा ठाकुर, तुषार, चंदेल, प्रतिशत ठाकुर, आयुष मुकामिया ने नीट की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। संस्थान शिमला के निदेशक इंजीनियर रविंद्र अवस्थी और डॉ रमेश शर्मा ने बताया कि संस्थान के 180 छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें 30 से अधिक बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए और 50 से अधिक बच्चों ने 560 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के निदेशकों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

