बडेहरी में आज संयोजक स्तरीय महिला संत समागम का आयोजन किया गया

इस महिला संत समागम में फायल संयोजक एरिया की विभिन्न ब्रांचों, डग्यना, फायल , सायरी से बहनों ने भाग लिया तथा निराकार प्रभु परमात्मा का गुणगान किया और सतगुरु माता सुदिक्षा जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। समागम की अध्यक्षतासोलन से आए ज्ञान प्रचारक संत आदरणीय बहन उषा कालिया जी ने की जिन्होंने अपने प्रवचनों में फ़रमाया कि मनुष्य जन्म बहुत ही दुर्लभ है तथा इसका परम उद्देश्य वक्त के सतगुरु से निराकार प्रभु परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करके यशोगान व भक्ति करना और जन्म मरण के बंधनों से छुटकारा पाकर मोक्ष प्राप्त करना है। यदि यह कार्य मनुष्य ने सांसों के रहते नहीं किया तो अंत समय पछताने के सिवाय कुछ भी हाथ नहीं आएगा तथा यह मनुष्य जन्म व्यर्थ ही चला जाएगा। इस अवसर पर विभिन ब्रांचो से आए बहनो ने भजनो , विचारो और कविताओं द्वारा अपने मनो के उदगार प्रकट किये l



