पूर्व महासचिव अपनी कुर्सी छिन जाने सें बौखला गए
आत्माराम शर्मा ने कहा कि राज्य की पैनशनर्ज बेलफेयर एसोसियशन की नई कार्यकारिणी चुनाव में घाँघली का आरोप बेबुनियाद
बिलासपुर में हुए चुनाव जिसमे राज्य की पैनशनर्ज बेलफेयर एसोसियशन की नई कार्यकारिणी चुनाव में घाँघली का आरोप पूर्व महासचिव हरिचन्द्र गुप्ता ने लगाया है। इसका सपष्टीकरण: नवनिर्वाचित प्रधान आत्माराम शर्मा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि पूर्व महासचिव अपनी कुर्सी छिन जाने सें बौखला गए है। और कुर्सी, का मोह त्याग नही पा रहे हैं। कुर्सी छिन जाने के बाद अनाप शनाप व्यानवाजी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो वैठे है। सभी जिलों से आये हुए डेलिगेट्स ने जिला बिलासपुर के प्रधान दिनेश एवं उनकी कार्यकारिणी का चुनाव वयवस्था करने के लिए आभार प्रकट किया है। हाउस की सहमति से अमर नाथ भारद्वाज जिला बिलासपर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया तथा जगत सिंह नेगी जिला किन्नौर एवं चेतराम वर्मा तथा निका राम जिला मण्डी को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया। इनकी देखरेख में चुनाव हुए और प्रधान पद के लिए गुप्त मतदान द्वारा वोटिंग की गई। जिसमें की आत्माराज शर्मा को 123 वोट जगनाथ निराला का 79 वोट एवं सुरेश ठाकुर का 74 वोट पड़े। इस गुप्तमतदा के आधार पर आत्माराम शमा को प्रधान चुना गया है।
बाकी सभी पदों पर चुनाव सर्वसमिति से हुआ। जिसमे (1)मण्डी से हरीश शर्मा वरिष्ठ उप प्रधान
(2) कागड़ी से सुरेश टावर वरिष्ठ उप प्रधान
(3) सिरकार से हरिदत शर्मा वरिष्ठ उप प्रधान ।
(4) बिलासपुर जिला से हुकमचन्द ठाकुर महासचिन ।
(5) जिला कुल्लू से सेसराम ठाकुर उपप्रधान ।
(6) जिला कांगड़ा से श्रुति पाल शर्मा उप-प्रधान ।
(7) जिला सोलन से सुदंर सिंह ठाकुर उप-प्रधान ।
(8) जिला सोल) से के. डी. शर्मा। तथा जिला बिलासपुर से जे. के. नडा को मुख्य सलाहकार !
(9) जिला चम्बा से पी.सी. ओबराय जिला मण्डी से नानक चन्द्र शर्मा को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है।
(10) इसके इलावा मण्डी से लेख राज राणा के भी मुख्य सलाहकार बनाया गया है।
(11) कांगड़ा से सुश्री सुमाशनी भारती सगठन मन्त्री तथा प्रभात चौधरी सलाहकार तथा मनमोहन पठानिया को प्रेस सचिव बनाया गया है।
(12) इसके इलावा सोलन ने जगदीश पंवर को लेखाकार,तथा रोशन लाल को कानूनी सलाहकार बनाया गया है
(13) जिला शिमला से संन्तराम शांडिल को कोषाध्यक्ष तथा अजय राठौर को प्रेस सचिव एवं जवाहर लाल गोल्टा को सलाहकार बनाया गया है।



