ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

बड़ी खबर: प्रवक्ताओं से मुख्याध्यापक की पदोन्नति पर जो वित्तीय नुकसान हो रहा था उस पर जनहित में निकाले फ़रमान

शिक्षक हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसले के लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव का किया धन्यवाद —— वीरेंद्र चौहान

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ  मुख्यमंत्री के सचिव एवं शिक्षा सचिव आदरणीय  राकेश कंवर  का दिल की गहराई से धन्यवाद करता है जिन्होंने संघ के विशेष अनुरोध पर प्रवक्ताओं से मुख्याध्यापक की पदोन्नति पर जो वित्तीय नुकसान हो रहा था उस पर कल जन हित में एक आदेश पारित किया।

जिस तरह से मुख्य अध्यापक बनने पर एक या दो इंक्रीमेंट पीछे किया जा रहा था इसको लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने भी सरदारी लाल वर्सेस स्टेट मामले में दिनांक 7.7.2022 में निर्णय दिया था कि प्रवक्ताओं की पदोन्नति होने पर जहां उनकी पे प्रोटेक्ट की जाए वही मुख्य अध्यापक बनने पर उन्हें एक इंक्रीमेंट के रूप में भी वित्तीय लाभ दिया जाए यह निर्णय कुछ एक लोगों पर इंप्लीमेंट किया गया था और उसके बाद लंबे समय से सैंकड़ों सर्विस बुक निदेशालय में पेंडिंग पड़ी थी जिस पर सरकार की तरफ से रोक लगाई गई थी हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के द्वारा हस्तक्षेप करने पर और दो-तीन बार सचिव शिक्षा राकेश कंवर जी के समक्ष अपना पक्ष रखा और मैंने अपना खुद का मामला भी उनके समक्ष रखा जिसमें मुझे भी सीधा-सीधा एक इंक्रीमेंट का नुकसान हो रहा है ,उस पर हमने माननीय सचिव शिक्षा से निवेदन किया की सरदारी लाल की जजमेंट को सार्वजनिक रुप से इंप्लीमेंट किया जाए और किसी भी शिक्षक साथी को कोर्ट जाने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए क्योंकि ऑलरेडी शिक्षा विभाग द्वारा सरदारी लाल के केस को इंप्लीमेंट कर दिया गया है जिसको लेकर हमने अपना रिप्रेजेंटेशन भी शिक्षा सचिव को दिया था और पिछले कल इसमें इन्होंने आदेश जारी कर दिए की इस तरह के मामलों में यदि किसी भी शिक्षक साथी को नुकसान हो रहा है तो उसे बिना न्यायालय जाए ही यह लाभ मिल जाएगा आज सुबह मैंने माननीय सचिव शिक्षा राकेश कंवर जी से मिलकर उनका अभी-अभी आभार व्यक्त किया और इस ऐतिहासिक और शिक्षक हित में लिए गए सार्वजनिक निर्णय के लिए उनकी प्रशंसा भी की है

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

मैं हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों से निवेदन करता हूं कि हम लगातार इस तरह के निर्णय को अमली जामा पहनाने और कर्मचारियों और शिक्षकों के मुद्दों को हल करने में प्रयासरत है
चौहान ने कहा कि कांटेक्ट टीचर्स के नियमितीकरण को लेकर आए आदेश केस no CWPOA 1453 of 2020 दिनांक 13.5.2024 में भी हम सरकार की तरफ से इसी तरह के जनरल ऑर्डर पास करने का काम करेंगे साथ उन्होंने कहा कि साथियों को अलग से कैसे करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने अगर यह कैसे फाइट किया है और इसमें में पार्टीशनर हिमाचल गवर्नमेंट टीचर यूनियन है तो निश्चित रूप से इसका लाभ उनके सभी मेंबर शिक्षक साथियों को मिलेगा आपको मात्र हिमाचल राज्य के अध्यापक संघ की सदस्यता की प्रति अटैक करनी है और न्यायालय के इस आदेश के साथ अपना रिप्रेजेंटेशन विभाग को देना है जिससे सभी कांटेक्ट साथियों को इसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close