हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बजट से संतुष्ट
2025-26 के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार*

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप ठाकुर एवं महासचिव भरत शर्मा ने बजट 2025-26 में कर्मचारियों के हित में किए गए प्रावधानों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हार्दिक धन्यवाद किया है।
*पेंशनर्स को राहत*
प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के सभी पेंशनर्स को एरियर का पूरा भुगतान किया जाएगा।
*महंगाई भत्ते में वृद्धि*
प्रदेश के कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है, जिससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
*मानदेय में बढ़ोतरी*
दिहाड़ीदारों को 25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 425 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे।
आउटसोर्स कर्मियों का वेतन अब 12,750 रुपये मासिक होगा।
पैरा वर्करों के मानदेय में वृद्धि की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7,300 रुपये, सहायिकाओं को 9,800 रुपये, आशा वर्करों को 9,800 रुपये, सिलाई शिक्षकों को 500 रुपये की बढ़ोतरी, एमडीएम वर्करों को 5,000 रुपये, जलवाहकों को 5,500 रुपये, जलरक्षकों को 5,600 रुपये, लोक निर्माण विभाग के मल्टी टास्क वर्करों को 500 रुपये की बढ़ोतरी, और आईटी शिक्षकों को 500 रुपये की वृद्धि की गई है।
*नियुक्तियों में वृद्धि*
*वर्ष 2025 में 25,000 पद भरे जाएंगे।*
शिक्षा विभाग में 1,000 पद भरे जाएंगे एवं 1,000 कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे।
500 पदों के लिए पदोन्नति परीक्षा आयोजित की जाएगी।
गृह रक्षा विभाग में चालकों के 113 पद भरे जाएंगे।
पंचायत सचिवों के 853 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा।
जल शक्ति विभाग में 4,500 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
विधायक प्राथमिकता में वृद्धि
विधायक प्राथमिकता की सीमा 195 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की शेष समस्याएं समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाई जाएंगी। महासंघ ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए इन निर्णयों से कर्मचारियों, पेंशनर्स, आउटसोर्स कर्मियों एवं अन्य वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ेगा।



