ब्रेकिंग-न्यूज़
शाबाश: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर का परीक्षा परिणाम 95% रहा

आज दिनाक 07-05-2024 को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के नियमित छात्र-छात्राओं की मार्च 2024 में ली गई वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुग्गर का परीक्षा परिणाम 95% रहा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुगर तहसील ठयोग जिला शिमला के छात्र गगन ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 700 में से 654 अंक कुमारी संरचना ने 630 तथा पंकज ने 587 अंक लेकर क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय की इस उपलब्धि से विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा ठाकुर अध्यापक वर्ग और सभी अभिभावक ख़ुश है।



