छोगटाली विद्यालय का परिणाम 80 प्रतिशत

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा कनिका ने 671 अंक लेकर 96% अंकों के साथ प्रथम, गुंजन ठाकुर ने 649 अंको के साथ द्वितीय तथा ध्रुव ने 607 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि विद्यालय के 24 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी जिसमें से मात्र 4 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी शिक्षको का एक टीम के रूप में कार्य करने हेतु आभार व्यक्त किया वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान तथा रामानंद सागर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सुरेश कुमार तथा भाषा अध्यापक राम लाल ठाकुर ने अपने विषयों के अतिरिक्त प्रवक्ताओं के रिक्त पदों के विषयों का शिक्षण कार्य भी करवाया तथा प्रधानाचार्य सहित शिक्षको के तीन पद रिक्त होने के वावजूद भी विद्यालय का यह सुखद परीक्षा परिणाम रहा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर , बी डी सी सदस्य कमलेश शर्मा तथा पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान ने समस्त विद्यालय परिवार की इस उपलब्धि के विद्यालय के कर्मठ शिक्षको सुरेश ठाकुर, राजू राम शर्मा, अलका भलेईक, ललिता कुमारी, रामलाल सूर्या, दलीप शर्मा आदि की कड़ी मेहनत से भविष्य में परीक्षा परिणाम और बेहतर रहेगा ।



