शिक्षा
वाह! फिर परीक्षा में छाए विशेष बच्चे

आज हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान ढली का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 10वीं कक्षा में एक बच्चा दृष्टिबाधित तथा 7 बच्चे श्रवणबाधित हैं, सभी बच्चों ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास की।
दृष्टिबाधित बच्चों में निशांत पांडे ने 652 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रवणबाधित बच्चों में ध्रुव शर्मा ने 488 अंक हासिल कर प्रथम स्थान तथा अभिषेक ने 441 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री धर्म पाल राणा जी ने शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी तथा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। विभाग के उप निदेशक व जी. एस. श्री मोहन दत्त शर्मा जी ने प्रधानाचार्य एवम् शिक्षकों के कार्य को सराहा तथा बच्चों को बधाई दी।


