
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदेश के सभी महाविद्यालयों को खोलने के निर्णय का स्वागत करती है तथा साथ ही मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हॉस्टल व प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के हॉस्टलों को जल्द से जल्द खोला जाए।
प्रदेश सह मंत्री शिल्पा कुमारी ने कहा कि प्रदेश के दूर – दराज क्षेत्रों से आने वाले छात्र, जनजातीय छात्र व गरीब परिवारों से संबधित छात्र जिनके लिए महंगे कमरे लेना मुमकिन नहीं है, उन्हें हॉस्टल न खुलने के कारण मंहगे कमरे लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो हॉस्टल खुलने के इंतजार में घर ही बैठे हैं तथा महाविद्यालय नहीं आ रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार विद्यार्थियों के हित में सभी महाविद्यालयों को खोलने का निर्णय दिया उसी तर्ज़ पर सभी शैक्षणिक संस्थानों के हॉस्टल खोलने का आदेश जारी करे ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
कोरोना काल में आर्थिक मंदी से पहले ही जूझ चुके परिवार अब मंहगे कमरों, उन कमरों में अन्य सामान व राशन जैसा अतिरिक्त खर्चा करने में सक्षम नहीं हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के हॉस्टलों को खोलने के निर्देश दिए जाएं।




