विविध

चनोग पंचायत के गांव पुवाबो की कृतिका ने कला संकाय में किया द्वितिय स्थान प्राप्त।

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी में कृतिका पुत्री श्री अशोक कुमार गांव पुवाबो डा० चनोग तहसील व जिला शिमला ने कला संकाय में द्वितिय स्थान (436/500) अंको के साथ उतीर्ण कर के गांव व पंचायत का नाम रोशन किया है। कुमारी कृतिका एक गरीब व बी० पी० एल० परिवार से संबंध रखती है। कुमारी कृतिका के माता पिता पेशे से मजदूर है। कुमारी कृतिका न बताया कि मैं आई० ए० एस० करना चाहतीं हूँ परन्तु धन का अभाव है। इस अवसर पर श्री सोहन लाल पूर्व विधायक ने कुमारी कतिका को बधाई दी है व कहा है कि कुमारी कृतिका के आगे की पढ़ाई में जो भी खर्चा आयेगा उस पर जो भी मुझ से बन पायेगा मैं करूंगा व इस बेटी की सहायता करूंगा। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चनोग उप प्रधान श्री अनिल वर्मा वार्ड सदस्य प्रियंका शर्मा, गीता शर्मा, लता देवी, खेम चन्द, सतीश कुमार व पंचायत सचिव श्री नितिश भारद्वाज, तकनीकी सहायक श्री ज्ञान चंद, मंजु कुमारी मनरेगा सहायक व पवन ठाकुर अध्यक्ष एस० एम० सी० राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी के ईलावा स्थानीय निवासी श्री जिया लाल ठाकुर, जगदीश कश्यप, बेली राम राठौर, सीता राम कश्यप, शोभ राम, मेद राम कश्यप, अनिल वर्मा, श्याम लाल ठाकुर, डा० श्याम लाल वर्मा ने बधाई दी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

श्री मनोज कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चनोग ने बताया कि कृतिका को आगे की पढ़ाई के खर्चे का मुद्दा हमारे जन प्रिय विधायक श्री विक्रमाद्वितिय के सामने रखा जायेगा।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close