विविध

दिव्यांग बच्चों के लिए एक नई शुरुआत..

No Slide Found In Slider.

 

मस्क्युलर डिस्ट्रोफी सेंटर सोलन में सात दिवसीय , अखिल भारतीय स्तर का कोचिंग कैम्प का समापन समारोह, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर ,  विवेक भाटिया जी आई. ए.एस. के द्वारा संपन्न हुआ । 

No Slide Found In Slider.

संस्थां के , कार्य को , विधिवत् रुप से विकास , और गहराई सोच से किए गए कार्य को आप ने खूब सराहा ।

बॉशिया खेल के प्रति आप ने बहुत रुचि दिखाई और नैशनल कोचिंग में आए सभी खिलाड़ियों से मिले और कहा कि वो वास्तव में हीरो हैं। आईएएमडी के प्रयास से और बॉशिया टीम के सुझाव से ये पहले अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का हिमाचल में होना , और आगे पैरा ओलंपिक्स में , भारत और वैश्विक स्तर पर आने वाले समय में दिव्यांग बच्चों के लिए एक नई शुरुआत हुई है । 

No Slide Found In Slider.

इस दौरान राजेंद्र चमरिया जी , दिल्ली के बड़े उद्योगपति ने संस्था को ५ लाख रुपए की धन राशि दे कर प्रोत्साहित किया और कहा कि आईएमडी के प्रयास सराहनीय हैं । मस्क्युलर डिस्ट्रोफि बीमारी के बारे में जान कर भावुक हो गए और कहा कि इस प्रग्रेसिव डिसऑर्डर के बावजूद , जीवन में आगे बढ़ना , और हर चुनौती को स्वीकार कर, हार न मानना इस के लिए सभी सद्स्यों को बधाई दी । 

Boccia फेडरेशन के अध्यक्ष, श्री जसप्रीत धालीवाल ने कहा कि आईएमडी और boccia फेडरेशन के द्वारा शुरु किए गए काम को आगे ले कर जाएंगे , ताकि दियायांग इस खेल का भरपूर लाभ उठा सकें ।

सभी boccia खिलाडी को आईएमडी सद्स्यों भावुक क्षणों से बिदाई दी।

 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में जो योगदान संस्था के कर्मचारियों का रहा अति सराहनीय रहा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close