विविध

छात्रों को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘आजादी के अमृत महोत्सव ‘विषय पर वक्ताओं ने किया संबोधित

डीसी शिमला ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

No Slide Found In Slider.

 

एफओबी शिमला द्वारा आईटीआई शिमला में आयोजित दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम संपन्न

No Slide Found In Slider.

 

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आज राजकीय आईटीआई में दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम का समापन हो गया। इस मौके पर शिमला जिले के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने बीते चार मई को आयोजित स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार पराक्रम चंद और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ममता मोकटा ने अतिथि के रूप में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार पराक्रम चंद ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय’ पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। वह हाल ही में पीआईबी द्वारा पत्रकारों के लिए आयोजित केरल दौरे का हिस्सा थे। अपने संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने केरल दौरे के अनुभव से रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि केरल की संस्कृति और पर्यटन सबको अपनी ओर आकर्षित करता है। दोनों ही राज्यों को देवभूमि की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि एक बार सबको जाकर केरल घूमना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना पर भी संबोधन दिया।

एचपीयू की प्रोफसर ममता मोकटा ने इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत की आजादी के 75 वर्षों की यात्रा का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि किन कठिन परिस्थितियों में स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाई, ये बात हमें कभी भूलनी नहीं चाहिए। प्रो0 मोकटा ने इस दौरान हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी जानकारी साझा की।

No Slide Found In Slider.

इस मौके पर उपायुक्त शिमला ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता में दिवांश, दिक्शित और रामा ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर आयोजित स्लोगल राइटिंग में जतिन, भपेंद्र और शिवानी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर आयोजित निबंध लेखन विषय पर चमनलाल, अनुराधा और अमन ठाकुर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्ररेण लेकर अपने अपने स्तर पर देश सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति भले की भिन्न हो लेकिन मकसद है एकता का। यहां पग पग पर वाणी और पानी दोनों बदल जाते हैं लेकिन देश एक सूत्र में बंधा रहता है।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच आजादी का अमृत महोत्सव और एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर ओपन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ब्यूरो के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मनोरंजन किया। इस मौके पर एफओबी के प्रमुख अनिल दत्त शर्मा, आईटीआई शिमला के अधीक्षक राकेश विष्ट सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close