विविध

कर्मचारियों में डीए ना मिलने से भारी रोष

आज हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की प्रेस वार्ता जशन रेस्टोरेंट माल रोड शिमला में हुई जिसमें राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, राज्य महासचिव तिलक नायक और मीडिया प्रभारी सूरज नायक ने बताया कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल पिछले कल माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी,माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी व शिक्षा सचिव राकेश कंवर जी से मिला और एक लंबे समय से पेंडिंग पड़े 13% डीए पर मुख्यमंत्री महोदय से बात हुई और बताया गया कि कर्मचारियों में डीए ना मिलने से भारी रोष है कम से कम डी ए की एक किस्त तो मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में की गई घोषणा के अनुरूप शीघ्र अति शीघ्र जारी की जाए और पदोन्नति पर कहा कि जो टीजीटी से पीजीटी की लिस्ट निकली है संघ ने उसका स्वागत किया साथ ही आग्रह किया कि जो बाकी पदोन्नतियां शेष रहती है जैसे सी एंड वी से टीजीटी, जेबीटी से टीजीटी, डी पी,टीजीटी से पीजीटी साइंस स्ट्रीम और टीजीटी ,पीजीटी से हेडमास्टर ,प्रिंसिपल्स सब की प्रमोशन जल्द से जल्द की जाए ।शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को लिखित में मांग पत्र दिया जिसमें यह भी कहा गया की प्रधानाचार्य पद पर होने वाली पदोन्नति के लिए जो मुख्य अध्यापकों का पैनल गया है उसमें डेढ़ सौ के आसपास मुख्याध्यापक रिटायर हो चुके हैं जबकि मुख्य अध्यापकों से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति होने के लिए कोटा के अनुसार 600 के आसपास पद बनते हैं इसलिए मांग की गई कि विभाग की तरफ से मुख्यालय आपको का नया पैनल भेजा जाए जिसमें जुलाई 2023 के मुख्य अध्यापकों को भी शामिल कर पद्धति का लाभ दिया जाए ताकि इस वर्ग के सभी पदों को प्रधानाचार्य होने वाली पदोन्नति के लिए भरा जाए और साथ ही प्रधानाचार्य पद पर भी पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा कुछ आपत्तियां को दूर कर लगाई गई कुछ आपत्तियां को दूर करने के बाद शीघ्र की जाए साथ ही शिष्य मंडल ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मांग की जिस तरह से 15 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति को एक साथ 31 मार्च को करने की घोषणा की है उसे संदर्भ में शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी की जाए ताकि अगस्त में सेवानिवृत हो रहे हैं शिक्षकों को उसका लाभ मिल सके जिस पर शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी होने की का आश्वासन दिया गया है इसके अतिरिक्त विशेष परिस्थितियों को देखते हुए शिक्षकों के तबादला आदेश जारी रखें जाए और इस दिशा में 30 किलोमीटर की शर्त को कम करके 20 किलोमीटर या पुराने वाले नियम ही रखे जाएं बी आर सी के इंटरव्यू काफी समय पहले हो चुके हैं और इन्हें अभी तक नहीं लगाया गया है इस दिशा में भी मांग की गई थी इनका रिजल्ट निकाल कर नियुक्ति की जाए ताकि गुणवत्ता शिक्षा के ऊपर काम किया जा सके इसके साथ-साथ यह भी मांग की गई की शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बहुत से पद खाली चल रहे हैं जिन्हें नई भर्तियों के माध्यम से शीघ्र भरने की आवश्यकता है इस दिशा में सरकार पहल करें और शीघ्र ही कमीशन के माध्यम से नए पद भरे जाए जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी और सरकारी स्कूलों में बच्चों की इनरोलमेंट बढ़ाई जा सकेगी

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close