विशाल इवेंट गुरु कंपनी का खुला कांगड़ा में ऑफ़िस

छोटी हलेड पंचायत मैं खुला कार्यलय
विशाल इवेंट गुरु कंपनी मैं करें विवाह शादियां व अन्य आयोजन
रंगारंग प्रस्तुतियों से अतिथियों और मेहमानों का किया कलाकारों ने मनोरंजन
कांगड़ा के छोटी हलेड पंचायत में हिमाचल प्रदेश मैं इवेंट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी विशाल इवेंट गुरु का नया ऑफिस कांगड़ा मैं खुला ,प्रदेश भर में हिमाचल मैं टैलेंट शो के आयोजन के साथ साथ,कई अवार्ड समारोह, प्राइवेट इवेंट , विशाल इवेंट गुरु पिछले चार साल से करवाता आ रहा है,

विशाल इवेंट गुरु कंपनी के सीईओ और इवेंट प्लानर मैनेजिंग ,डायरेक्टर पंडित विशाल शर्मा ने बताया की देवभूमि हिमाचल विशेष तौर पर, कांगड़ा शहर , मैं पहली बार किसी इवेंट कंपनी का ऑफिस खुल रहा हे , इस तरह का ऑफिस
खुलने से जहां हिमाचल मैं विशेष तौर पर
लोगों को बजट अनुसार ,विवाह शादिया,
जागरण,कथा,जन्मदिन, टूर ट्रैवल ,
प्रमोशन पार्टी से लेकर,, सेमिनार तक, के लिए बजट अनुसार सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी ,
ऑफिस के उद्घाटन के शुभ अवसर पर
प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी मुनीश शर्मा, जिला कांगड़ा परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़,
संत फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक ,विवेक रतवाल, सर्व दा ह्यूमैनिटी संस्था के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मृदुला कपूर,
विशाल इवेंट गुरु कंपनी की स्टेट कॉर्डिनेटर पूजा ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, आनंद कपूर, वरुण शर्मा, भुवनेश शर्मा,
निशु, मौजूद रहे,
हिमाचली कलाकारों ने बांधा समां
रिशव भारद्वाज,राहुल शर्मा, गौरव पठानिया,शारदा शर्मा के गानों पर नाचे दर्शक
ऑफिस के उद्घाटन के शुभ मुहूर्त पर कंपनी की और से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं हिमाचली लोकगीत और पंजाबी गानों पर कार्यकम मैं मौजूद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया,




