विविध
ग्राम पंचायत चनोग में आधार कार्ड अपडेट हो रहे

आज ग्राम पंचायत चनोग में आधार कार्ड बनवाने के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया 11.व12 2022 को 2 दिन यह शिविर पंचायत चनौद में चलेगा|
पंचायत प्रधान मनीष कुमार ने ने कहा कि इस शिविर में आधार कार्ड अपडेट करवाए जाएंगे ।तथा आधार कार्ड में यदि किसी का नाम गलत है तो वह भी ठीक किया जाएगा।.इस शिविर में पंचायत सचिव श्री रमेश ठाकुर ,उप प्रधान श्री अनिल ठाकुर ,वार्ड मेंबर लता देवी.प्रियंका शर्मा ,गीता शर्मा खेमचंद व सतीश ठाकुर मौजूद थे|


