विविध

नया सीखने और एक दूसरे से अपने अनुभव सांझा करने का मौका प्रदान करते है ऐसे कार्यक्रम

No Slide Found In Slider.

राजकिय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय टूटू में जिला स्तरीय एजुकेशनल रॉक स्टार अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन भारती फाउंडेशन व् प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिमला हिमाचल प्रदेश के सहयोग से करवाया गया।

No Slide Found In Slider.

जिसमें जिला शिमला से शिक्षा खंड कंसुपति, मशोबरा , सुन्नी ,शिमला 1 , शिमला 2 से आए हुए कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर परमुख्य अतिथि श्री राजेश शर्मा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश ,उनके साथ डाइट प्रिंसिपल श्री जय देव नेगी ,विद्यालयप्रधानाचार्या डॉ. रशिमा राणा , समग्र शिक्ष विभाग से समन्वयक मैडम मंजुला शर्मा व डॉ शशि रंजन एवं जिला साइंस सुप्रीवाइजर श्री पंकज शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे व भारती एयरटेल फाउंडेशन के रीजनलप्रमुख श्री परवीन चौधरी एवं गुरुग्राम से श्री. शाकेब आलम ,प्रोग्राम मेनेजर विशेष तौर में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के माध्यम से सभी अध्यापक प्रतिभागीओं ने अपने बनाये हुए शिक्षण अधिगम सामग्री को उपस्थित निर्णायक मंडल और मुख्य अतिथि के सामने प्रदर्शित किया !

No Slide Found In Slider.

इस कार्यक्रम में श्री पंकज शर्मा ,श्री नरेश छाजता लेक्चरर हिंदी डाइट शिमला ने निर्णायक मंडल तथा मैडम मंजुला शर्मा विशेष जज के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री राजेश शर्मा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने  कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अध्यापकोंको ऐसे मंच पर नया सीखने और एक दुसरे से अपने अनुभव सांझा करने का मौका प्रदान करते है जिस से विद्यालय में विद्यार्थिओं को बेहतर तरीके से समझने और सिखने में मदद मिलती है इसके अतिरिक्त अध्यापकों को दूसरी प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अध्यापकों को यह भी संदेश दिया कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में स्वयं को अपडेट करना कितना आवश्यक है। उन्होंने आज के आयोजन के लिए भारतीएयरटेल फाउंडेशन की सराहना की।

एजुकेशनल रॉक स्टार अचीवर्स अवार्ड प्रतियोगिता के प्रारंभिक वर्ग में पहला स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला छोटा शिमला से श्रीमती मनोज ठाकुर , राजकीय प्राथमिक पाठशाला टूटू से श्रीमती मंजू शर्मा ने दूसरा स्थान, तथाराजकीय प्राथमिक पाठशाला  तारा देवी से श्रीमती रेनू ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया !

वरिष्ठ विद्यालय वर्ग में जो टीम विजेता रही उनमें पहला स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय धरोगडा श्री. वीरेंदर कुमार , द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू से श्रीमती बबिता चौधरी ,तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय भौंट से श्रीमती ललिता शर्मा ने प्राप्त किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close