विविध

स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 : हिमाचल प्रदेश का परचम, प्रधानमंत्री मोदी केसामने डीपीआईआईटी ने दिया ‘टॉप परफॉर्मर’ का सम्मान

No Slide Found In Slider.

नई दिल्ली / शिमला

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि पहाड़ी राज्य होनेके बावजूद नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति के क्षेत्र में देश केअग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योगमंत्रालय के तहत आते उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग(DPIIT), ,द्वारा आयोजित स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 में हिमाचल प्रदेशको राज्य में सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिएटॉपपरफॉर्मरके रूप में मान्यता प्रदान की गई है

इस प्रतिष्ठित रैंकिंग का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों कोअपनेअपने क्षेत्रों में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिएसक्रिय और नवाचारी कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है इससंस्करण में देश के 34 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया

राष्ट्रीय मंच पर ऐतिहासिक सम्मान

स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 के परिणाम 16 जनवरी 2026 को भारत मंडपम, नईदिल्ली में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में घोषित किए गएसमारोह की शोभा माननीय प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी और केंद्रीय वाणिज्य एवंउद्योग मंत्री पियूष गोयल की गरिमामयी उपस्थिति से और बढ़ गई

इसी मंच पर हिमाचल प्रदेश कोटॉप परफॉर्मरघोषित किया गया यहपुरस्कार हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सिंगल विंडो क्लियरेंसएजेंसी बद्दी के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान और संयुक्त निदेशक(उद्योग) सुश्री दीपिका खत्री ने प्राप्त किया

प्रशासनिक नेतृत्व को विशेष सराहना

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका को भीराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आईएएस, आर डी. नज़ीम को स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करनेऔर शैक्षणिक संस्थानों को औद्योगिक हितधारकों से जोड़ने के प्रयासों केलिए प्रशंसा मिली

निदेशक उद्योग आईएएस डॉ. यूनुस को दूरदर्शी पहलों और प्रभावीक्रियान्वयन रणनीतियों के माध्यम से स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने केलिए सम्मानित किया गया संयुक्त निदेशक उद्योग सुश्री दीपिकाखत्री,को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, सक्रिय पहलों और महिला नेतृत्व वालेस्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष सराहना प्राप्त हुई

इसलिए मिला यह सम्मान

डीपीआईआईटी ने हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग की कई प्रशंसनीय पहलोंको इस उपलब्धि का आधार बताया, जिनमें प्रमुख हैं राज्य में 5 इन्क्यूबेटर्स की स्थापना, जहां स्टार्टअप्स को मेंटरशिप और सहयोग प्रदानकिया जा रहा है प्रत्येक इन्क्यूबेटर को ₹30 लाख (गैरआवर्ती) और₹10 लाख (आवर्ती) सहायता प्रदान की गई

No Slide Found In Slider.

5 राज्यस्तरीय पहलें, जिनमें स्टार्टअप पिचिंग सत्र शामिल हैं, ताकिउद्यमियों को निवेशकों से
जोड़ा जा सके औद्योगिक निवेश नीति 2019 के तहत स्टार्टअप्स को₹10 लाख या पेटेंट खर्च का 75% तक प्रतिपूर्ति विज्ञान प्रौद्योगिकी औरनवाचार नीति 2021 के अंतर्गत सर्कुलर इकॉनॉमी आधारित स्टार्टअप्स कोशोध और नवाचार के माध्यम से बढ़ावा

इन प्रयासों के लिए डीपीआईआईटी ने हिमाचल प्रदेश को इंस्टीट्यूशनलसपोर्ट पायनियर, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट पाथफाइंडर तथा मार्केट एक्सेस एंडरीच चैंपियन जैसी संस्थाओं में भी मान्यता प्रदान की

सरकार का स्पष्ट संदेश: स्टार्टअप और रोज़गार प्राथमिकता

इस उपलब्धि पर माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा किराज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को और मजबूतकरने के साथसाथ आकांक्षी उद्यमियों के लिए रोजगार के अवसर सृजितकरने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि मौजूदा और नए स्टार्टअप्स कोहर स्तर पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

माननीय उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि उद्योगविभाग के लगातार और अथक प्रयासों का परिणाम है उन्होंने आश्वस्तकिया कि भविष्य में भी सभी इच्छुक स्टार्टअप्स को संस्थागत औरतकनीकी मंच उपलब्ध कराए जाएंगे

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आईएइस ने बताया कि सरकारस्टार्टअप्स को एंजेल निवेशकों और कॉमर्स कंपनियों से जोड़ने कीदिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है राज्य सरकार नवाचारी विचारोंको बढ़ावा देने, प्लगएंडप्ले सुविधाएं, निवेशक संपर्क और सीड मनीउपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है

अगले स्तर की तैयारी

निदेशक उद्योग आईएएस डॉ. यूनुस, ने कहा कि वर्तमान स्टार्टअपइकोसिस्टम को ज्ञान और तकनीक आधारित हस्तक्षेपों के माध्यम सेअगले स्तर पर ले जाया जाएगा इसके साथ ही आउटरीच औरजागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि एक समावेशीऔर सहयोगी स्टार्टअप प्रणाली विकसित हो सके

अतिरिक्त निदेशक उद्योग, तिलक राज शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेशकी स्टार्टअप यात्रा निरंतर प्रगति का उदाहरण रही है 2018 में एस्पाइरिंगलीडर, 2021 मेंएस्पाइरिंग लीडर’,

2022 में बेस्ट परफॉर्मरऔर अब 2024 मेंटॉप परफॉर्मरका दर्जाप्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि अब विशेष जोर ग्रामीण क्षेत्रों औरमहिलानेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने पर दिया जा रहा है

स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 में मिलाटॉप परफॉर्मरका सम्मान हिमाचल प्रदेशके लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है किराज्य नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़रहा है।यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को यह संदेश देती हैकि अब सपनोंको उड़ान देने के लिए हिमाचल सबसे मजबूत मंच बन चुका है

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close