विविध

आयोजित हुआ “राष्ट्रीय सेवा योजना” शिविर

आज दिनांक 20मार्च 2024 को जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय लोहारब में आयोजित “राष्ट्रीय सेवा योजना” शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ बाबू राम सर्जन आईजीएमसी शिमला रहे।

रेड रिबन क्लब और रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ बाबू राम जी ने बतौर बीज वक्ता एड्स, फर्स्ट एड किस तरह से दी जाती है और नशा करने के क्या दुष्प्रभाव है तथा अच्छा स्वास्थ्य कैसे बना रहे इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ अंजना भारद्वाज ने क्लब को बनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी और तत्पश्चात “एड्स” विषय भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इंस्टॉलेशन कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया जो महाविद्यालय के विद्यार्थी विकास और आयुष द्वारा निर्मित थी। भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी प्रथम, निखिल द्वितीय, सिद्धार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गरिमा प्रथम, गुड्डू द्वितीय और पारुल तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के पश्चात डॉ बाबू राम जी द्वारा विद्यार्थियों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब की संयोजक डॉ पूजा कश्यप,डॉ प्रेम लाल, डॉ कल्पना, श्री अमन नेगी तथा एनएसएस ऑफिसर डॉ नीरज शांडिल्य एवं समस्त विद्यार्थी समुदाय उपस्थित रहा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close