नगर निगम शिमला के चुनावों की रणनीति

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की एक बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में विभाग के उपाध्यक्ष यशपाल तनाईक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में 14 अप्रैल को मनाएं जाने वाली अंबडेकर जयंती के कार्यक्रम पर चर्चा के साथ साथ इसके आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।बैठक में आगामी नगर निगम शिमला के चुनावों की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में यशपाल तनाईक ने विभाग के पदाधिकारियों से भारत रत्न बाबा साहिब अम्बेडकर की जयंती में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी जिलों में पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर जयंती समारोह आयोजित करेंगे।इसके तहत प्रभात फेरी के बाद बाबा साहिब के जीवन और उनके कार्यो पर सम्बाद करेंगे।
तनाईक ने इस दौरान शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भी पदाधिकारियों को एकजुट होकर चुनाव प्रचार में उतरने को कहा।उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम में अनुसूचित जाति से सम्बंधित आरक्षित वार्डो में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिसे जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाती है उसे उन्हें पूरी ईमानदारी से पूरा करना होगा।उन्होंने कहा कि विभाग खुफिया तौर पर भी अपने इन वार्डो पर अपनी पूरी नजर रखेगा जिससे किसी प्रकार की न तो कोई भीतर घात ही हो और न ही किसी प्रकार की कोई अवहेलना ही हो।उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढील बर्दास्त नहीं होगी।
बैठक में सेनराम नेगी,भूपेंद्र कौशल,गुरदयाल पवांर, मोहन नेगी,मान सिंह गुलशन,शक्त राम कश्यप, नागरू राम,बलवीर सिंह व दवेंद्र कुमार मुख्य तौर पर उपस्थित थे।




