खुला पत्र: कुछ स्वयंभू नेता अपनी नेतागिरी को चमकाने में लगे
महावीर कैथला का कहना शिमला के खंड स्तरों के चुनाव अभी चल रहे हैं
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला शिमला के सभी प्रबुद्ध अध्यापक साथियों से मैं महावीर कैथला जिला प्रधान होने के नाते आप सभी को सूचित करता हूं की जिला शिमला के खंड स्तरों के चुनाव अभी चल रहे हैं और और इन खंडों के चुनाव को देखते हुए अभी फिलहाल 29 अक्टूबर 2023 को जिला शिमला के चुनाव होंगे यदि तब तक सभी 21 के 21 ब्लॉक या खंडों का चुनाव नहीं हो पता है तो चुनाव नवंबर महीने में करवाए जाएंगे और इसी तरह से फिर आगे राज्य स्तरीय चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी ,कुछ स्वयंभू नेता अपनी नेतागिरी को चमकाने के लिए जल्दी से जल्दी आधे अधूरे खंडों और आधे अधूरे जिलों के चुनाव कर शीघ्र अतिशीघ्र प्रदेश स्तरीय चुनाव करवाने में लगे हैं मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि हिमाचल राजकीय के अध्यापक संघ जिला शिमला का चुनाव 14 अक्टूबर को नहीं है फिलहाल इसकी तिथि 29 अक्टूबर है साथ ही साथ जिस तरह से आप सभी साथियों को भ्रमित किया जा रहा है, ठगा जा रहा है और इस स्वयंभू नेता के द्वारा चुनौती दी जा रही है कि आप आए और स्टेट में जिसे अध्यापक साथी चुनेंगे वहीं प्रधान होगा
, मैं भी आप सभी अध्यापक साथियों की ओर से इसे चुनौती देता हूं कि आ मिल बैठकर राज्य स्तर की चुनाव की तिथि निर्धारित करते हैं और सभी जिलों और सभी खंडों से हमारे प्रधान, हमारे अध्यापक साथी भी आएंगे ,आपके प्रधान और आपके अध्यापक साथी भी आएंगे और स्यूंकत चुनाव करवा कर अगर फिर भी आप प्रधान बनते हैं तो हमें स्वीकार्य होगा लेकिन साथियों यह बात इसे मान्य नहीं होगी इसीलिए यह अपनी डफली अपना राग पीट रहा है और आप लोगों को भ्रमित कर रहा है, इस पर ये सही बैठता है ।




